Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: विद्युत विभाग की रेड से नगर में मचा हड़कंप, 12 बकायेदारो पर हुई कार्यवाही

गाजीपुर: विद्युत विभाग की रेड से नगर में मचा हड़कंप, 12 बकायेदारो पर हुई कार्यवाही

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय आमघाट के अंतर्गत मोहल्ला मिश्र बाजार, लाल दरवाजा, झंडातर, तेलपुरवा, नख़ास आदि मोहल्लों में नगर एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में बकायेदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मौके पर 12 बकायेदार उपभोक्ताओं की मौके पर बिजली पोल से डिस्कनेक्ट की गई,वही 6 उपभोक्ताओं का स्टोर रीडिंग चार्ज करके 2 लाख 50 हजार राजस्व बढ़ाया गया एवम 7 लोगो का मौके पर लोड बढ़ाया गया।वही सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने 20 हजार से ऊपर के बकायेदारों को चेतावनी देते हुए बताया कि जल्द से जल्द अपने बकाया बिल का भुगतान कर दे अन्यथा पकड़े जाने पर पोल से लाइट डिस्कनेक्ट की जाएगी वहीं राजस्व विभाग द्वारा आरसी निर्गत की जाएगी जिसमें स्वयं की जिम्मेदारी उपभोक्ताओं की होगी। वही ओभर लोड वाले उपभोक्ताओं को भी उन्होंने  चेताते हुवे बताया कि तत्काल अपना अपना लोड डिविजन ऑफिस जाकर बढ़वा ले अन्यथा की स्तिथि में पकड़े जाने पर पेनाल्टी सहित लोड बढ़ाने का कार्य किया जाएगा एवं स्टोर रीडिंग छोड़ने वाले उपभोक्ताओं को समझाते हुवे आगाह किया कि स्टोर रीडिंग विद्युत चोरी,राजस्व हानि करना अपराध की श्रेणी में आता है जिसमें विद्युत चोरी,राजस्व हानि में एफआईआर भी हो सकती है।चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता प्रमोद यादव,कुलदीप नैय्यर सहित समस्त संविदा कर्मी मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …