Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित हुआ रक्षाबंधन का उत्सव

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित हुआ रक्षाबंधन का उत्सव

गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले 99 वर्षों से समाज में एकता एकात्मकता एवं समरसता के निर्माण हेतु प्रयत्नशील है संघ के प्रयासों के परिणाम स्वरुप समाज में हिंदुत्व भाव सुदृढ़ हुआ है एवं राष्ट्रीय एकात्मकता का ओजवर्धन हुआ है। समाज में पारस्परिक स्नेह एवं बंधुभाव को सुदृढ करने के लिए रविवार को गाजीपुर नगर के महुआबाग स्थित स्थानीय मैरेज हाल के सभागार में बंधुता, समता, समरसता एवं हम सब भाई-भाई का संदेश देने वाला रक्षाबंधन उत्सव आज आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत संघचालक अंगराज व अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश झारखण्ड कमल नयन पाण्डेय व सह नगर संचालक तुलसीदास, जिला व सह नगर संचालक तुलसीदास, जिला संचालक जयप्रकाश, ने संयुक्त रूप से डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार एवं मां भारती तथा सदाशिव राव गोलवरकर गुरु के चित्र पर  माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया। मुख्यअतिथि ने अपने उदबोधन में रक्षाबन्धन व हिन्दु सभ्यता पर प्रकाश डाला बताया कि युनान, मिश्र, रोम की सभ्यता का उदाहरण देते हुए बताया कि कभी युनाव व मिश्र, एथेन्स, रोम जैसे राज्य अपनी सभ्यता को लेकर चरमोत्कर्ष पर थे वे अपनी सभ्यता को नही बचा पाये, वही भारत अपनी पुरानी सभ्यता पर आज भी कायम व चीरस्थायी है। कुछ बात है कि हस्ती मिटती नही हमारी। समरसता के भाव के साथ सभी स्वयंसेवको ने मुख्यअतिथि व भगवाध्वज को रक्षासूत्र बाधकर सुरक्षा का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए भगनियो में नीलम राय, नीलम राष्टीय सेविका समिति व संगीता, अर्चना चौरसिया, निरूपमा, अनिता, वैष्णवी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष साधना राय, आरती सिंह ने सभी को रक्षासूत्र बाधकर कर रक्षाबंधन पर्व मनाया। संचालक सच्चिदानंद राय ने डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार एवं भारत माता तथा सदाशिव राव गोलवरकर गुरु के चित्र पर  माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर नगर संचालक दीनदयाल, विभाग सह प्रचारक दीपक, जिला प्रचारक सूरज, दुर्गेश, हर्ष, रोहित, संजय, जिला प्रचार प्रमुख चन्द्रकुमार, नगर, पालिका पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, गुड्डू केसरी, मुन्ना केसरी, सुधीर जायसवाल, जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल अजय पाठक, फौजदारी कृपाशंकर राय, जिला , जयप्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह, अवधेश सिंह राजेश पांडे पत्रकार संजय यादव नीरज श्रीवास्तव, कृष्ण बिहारी राय, विजय नरायण राय, मानव जी, जय सूर्य भट्ट, शशांक पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, सुधीर प्रधान, परमेश्वर लखोटिया, एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, राजेश्वर सिंह, अशोक राय, अनिल उपाध्याय, विनोद पाण्डेय, संजय सिंह,अनमोल सिंह, डा.धमेन्द्र, हर्ष, अमित सिंह, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …