गाजीपुर। आगामी 28 एवं 29 अगस्त 2024 को आयोजित होने जा रहे मास्टर्स नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए आज चैंपियनशिप का थीम स्थानीय कान्हा पैलेस में लॉन्च हुआ। उत्तर प्रदेश के साथ ही गाजीपुर में पहली बार आयोजित हो रही इस नेशनल चैंपियनशिप को लेकर तैयारी काफी जोर से की जा रही है ।जिसमें पूरे देश के लगभग तीन सौ से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होने के कारण यह न सिर्फ जनपद बल्कि प्रदेश के लिए एक गौरव का विषय है।नेशनल चैंपियनशिप को नेशनल वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन ने गाजीपुर में वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में अभी तक किए गए प्रयासों एवं राष्ट्रीय स्तर पर यहां के खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर आयोजित करने का निर्णय किया। आज चैंपियनशिप के थीम लॉन्च के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल,अध्यक्ष संदीप अग्रवाल संरक्षक महेश प्रताप सिंह उपाध्यक्ष संजीव सिंह बॉबी के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक श्री सुधाकर पांडे मिसेज इंडिया मधु यादव के साथ साथ संस्था के बरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अंतराष्ट्रीय खिलाडी अरबिंद शर्मा ओलम्पिक संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव,नवीन सिंह संजय राय, अमित सैनी, शैलेन्द्र सिंह,अजय सिंह शास्त्री,प्रांशु राय, प्रशांत राय भीम देवांशु देव, अंश सिंह एवं काफी संख्या में गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी तथा पत्रकार बंधु उपस्थित थे! ये जानकारी उत्तर प्रदेश मास्टर वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव एवं अंतराष्ट्रीय खिलाडी अमित राय ने दी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …