Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / स्वदेशी जागरण मंच ने 16 उद्यमियों को किया सम्मानित

स्वदेशी जागरण मंच ने 16 उद्यमियों को किया सम्मानित

गाजीपुर। स्वदेशी जागरण मंच गाजीपुर के नेतृत्व में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का शुभारंभ जिला गाजीपुर के प्रसिद्ध मुहम्मदाबाद क्षेत्र के महावीर धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। जिसमें 16 उद्यमीयों को सम्मानित व प्रमाण पत्र वितरण किया गया। समारोह में लघु एवं कुटीर उद्योगपति तथा व्यापारियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र पाकर आनंदित व प्रफुल्लित उद्यमीयों ने स्वदेशी जागरण मंच का आभार व्यक्त किया तथा उद्यमिता विस्तारिकरण के माध्यम से जनपद के युवाओं को रोजगार प्रदान करानें का लक्ष्य निर्धारित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह जी (प्रांतीय परिषद सदस्य)  ने अपने विस्तृत वक्तव्य में कहा की उद्यमिता देश की विकसित अर्थव्यवस्था की आधार  स्तम्भ का स्वरुप ले चुका है और देश हित में अनेक क्रांति का जन्म हुआ जिसका परिणाम भारत के भविष्य के लिए सुखद रहा और आज देश में उद्यमिता क्रांति लानें की आवश्यकता हैं एवं देश की तकनीकी, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर सारगर्भित रूप से उर्जावान व प्रेरणादायक रूपी प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रत्याशी नगर पालिक मु.बाद श्री दीपू गुप्ता जी  ने अपने उद्बोधन में आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना साकार करनें व भारत से गरीबी एवं बेरोजगारी को समूल रूप से क्षय करनें के लिए उद्यमिता के क्षेत्र में  आमूल चूल परिवर्तन लाना है, और इससे निबटने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं स्वदेशी को अपनाना ही सबसे बड़ा हथियार है। जिला सह संयोजक श्री मनोज सिंह जी ने  स्वदेशी की महत्ता को रेखांकित किया। संचालन रानू मिश्रा ने किया। ,  आभार एवं शांति मंत्र के साथ समारोह का समापन हुआ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …