गाजीपुर। अर्श पब्लिक स्कूल दुल्लहपुर गाजीपुर के बच्चों द्वारा रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव, प्रधानाचार्या सपना राय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे। इसी क्रम में प्राइमरी विंग और अपर विंग के बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधकर रक्षाबंधन का बधाई दिया। विद्यालय परिसर में राखी मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई और बच्चों ने हैंडमेड राखियां बनाई। बच्चों की रंग-बिरंगी राखियों ने वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रबंधक लालजी सिंह यादव ने सभी बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए बताया कि यह पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम त्याग एवं समर्पण का त्यौहार है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
113 करोड़ रुपये बकाए के लिए विद्युत विभाग रविवार को चलाएगा विशेष वसूली अभियान
गाजीपुर। प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल निगम वाराणसी के निर्देश पर अधिक बिजली बिल बकाया एवं ज्यादा …