गाजीपुर। दैवीय आपदा और सामाजिक सर्वोकार में हमेशा बढ़-चढ़कर जरूरतमंदो की मदद करने वालें गाजीपुर के गौरव शम्मे गौसियां ग्रुप ऑफ मेडिकल कालेजेज के संस्थापक डॉ. मोहम्मद ऑजम कादरी को ह्यूमन राईट्स इंटरनेशनल फ्रीडम ने गाजीपुर का जिला प्रमुख नियुक्त किया है। डॉ. मोहम्मद आजम कादरी के मनोनयन से जनपदवासियो और उनके शुभचिंतको में खुशी की लहर है। डॉ. ऑजम कादरी करीब तीन दशको से गाजीपुर की स्वास्थ्य सेवा में तत्पर रहते है। गंगा जब रौद्र रूप अपनाती है तब बाढ़ पीडि़तो की सेवा के लिए हमेशा शम्मे गौसिया ग्रुप आफ मेडिकल कालेजेज के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ डॉ. ऑजम कादरी के निर्देश पर बाढ क्षेत्र में जाकर उनकी सेवा करते है। दवा-इलाज से लेकर उनके लिए भोजन तक की व्यवस्था कराते है। विश्व की सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना काल में भी शम्मे हुसैनी पैरामेडिकल कालेज हमीद सेतु और शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सहेड़ी में सैकड़ो की संख्या में कोरोना मरीजो को प्रशासन के निर्देश पर भर्ती कराया गया। कोरोना काल में यहां के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और प्रबंध तंत्र के लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए बिमार व्यक्तियो की सेवा में लगें रहें। जिससे कि यहां पर भर्ती अधिकांश मरीज स्वस्थ्य होकर आज भी अपने परिवार के साथ जीवन-यापन कर रहें है। डॉ. ऑजम कादरी के मनोनयन पर ह्यूमन राईट्स इंटरनेशनल फ्रीडम के फाउंडर चीफ नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि डॉ. मोहम्मद ऑजम कादरी के सामाजिक और मानवता की सेवा को देखते हुए संस्था ने इन्हे गाजीपुर का जिला प्रमुख बनाने का निर्णय लिया। डॉ. मोहम्मद आजम कादरी के मनोनयन पर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अबू फकर खां, एडवोकेट सुमित श्रीवास्तव, एडवोकेट शाहबुद्दीन खां, एडवोकेट पीके बनर्जी, एडवाकेट कैलाश सिंह कुशवाहा उच्च न्यायालय इलाहाबाद, डॉ. राजीव कुमार राय, डॉ. सुभाष चंद्र पांडेय, डॉ. एसके मौर्या आदि लोगो ने बधाई दी है।