Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पुलिस अधीक्षक ने 29 उप निरीक्षकों का किया स्थानांतरण

पुलिस अधीक्षक ने 29 उप निरीक्षकों का किया स्थानांतरण

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ने 29 एसआई का स्‍थानांतरण कर दिया है। जिसमे एसआई मनोज कुमार कोतवाली से कासिमाबाद, एसआई रामअवध प्रजापति यूपी 112 से थाना कोतवाली, एसआई विजय बहादुर थाना कोतवाली से थाना जमानियां, एसआई लालमणि पाल यूपी 112 से थाना कोतवाली, एसआई सत्‍यनारायण शुक्‍ला कोतवाली से दिलदारनगर, एसआई राजित राम करंडा से दिलदारनगर, एसआई प्रदीप कुमार सिंह थाना जंगीपुर से थाना भांवरकोल, एसआई इंद्रजीत जंगीपुर से मुहम्‍मदाबाद, एसआई हरिशचंद्र पांडेय यूपी 112 से थाना जंगीपुर, एसआई कृष्‍ण कुमार पांडेय रामपुर माझा से बरेसर, राकेश कुमार यादव को रामपुर माझा भेजा गया है। रुस्‍तम खां भुडकुड़ा से बरेसर, प्रमोद कुमार सिंह को भुड़कुड़ा भेजा गया है। एसआई अनिल कुमार मिश्रा को नंदगंज से भांवरकोल, एसआई दयाशंकर सिंह नंदग्रंज से करीमुद्दीनपुर, एसआई किफायतउल्‍लाह यूपी 112 से नंदगंज, एसआई शाहिद सिद्दीकी शादियाबाद से करीमुद्दीनपुर, एसआई उदय सिंह यूपी 112 से शादियाबाद, होरिल यादव दुल्‍लहपुर से थाना मुहम्‍मदाबाद, श्रीमन नारायण पाठक यूपी 112 से दुल्‍लहपुर, एसआई मईयादीन सैदपुर से मुहम्‍मदाबाद, एसआई विद्याधर तिवारी यूपी 112 से सैदपुर, एसआई रुपचंद सादात से बहरियाबाद, एसआई बलवंता खानपुर से बहरियाबाद, एसआई गुलाब चंद यूपी 112 से खानपुर, एसआई वीरेंद्र राय यूपी 112 से थाना नोनहरा, एसआई हनिफ खां यूपी 112 से बहरियाबाद, एसआई सुभाष चंद पांडेय यूपी 112 से नोनहरा, एसआई धनकेश्‍वर प्रसाद यूपी 112 से थाना नगस़र भेजा गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …