Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सीएम योगी के बुलडोजर एक्‍शन का मैं हूं समर्थक- कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर

सीएम योगी के बुलडोजर एक्‍शन का मैं हूं समर्थक- कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने वक्फ बोर्ड में संशोधन बिल की वकालत की और कहा कि आज की ये जरूरत है, वहीं अयोध्या रेप कांड पर बोले कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये कड़े कानून लाये जा रहे हैं। वहीं उन्होंने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का आरोपी के साथ फोटो पर मीडिया को दिए गए बयान पर कहा कि उन तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिये, उन्होंने कहा कि आरोपी उनकी पार्टी का नगर अध्यक्ष है, सोशल मीडिया पर आरोपी का फ़ोटो उनके साथ वायरल हो रहा है। उन्होंने राहुल गांधी के जाति मामले पर बोलते हुए कहा कि अखिलेश जी जब प्रेस वार्ता करते हैं तो वो पत्रकार की जाति पूछते हैं।उनको अपनी भी जाति बतानी चाहिये। वक्फ बोर्ड कानून पर अखिलेश यादव के विरोध पर बोले वक्फ बोर्ड की जमीनें सरकारी संपत्ति हैं। इसका मालिकाना हक वक्फ बोर्ड जताता है। इसके लिये कानून में संसोधन की बात हो रही है।आज ये विसंगति सपा और कांग्रेस की सरकारों की वजह से है। वहीं आरक्षण में आरक्षण कोटे मुद्दे पर मायावती के विरोध पर बोले कि सपा बसपा ने पिछड़े और दलितों के कंधे पर राजनीति की। सुप्रीम कोर्ट ने आज जो आदेश दिया है तो इनको बुरा लग रहा है। इनके विरोध का कारण है कि अमीर अमीर होता रहे और गरीब गरीब रहे। मैं 22 साल से इसकी मांग कर रहा हूं। मायावती जी को इसका स्वागत करना चाहिये। मैंने मायावती जी के साथ काम किया है वो राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं मैं जिलाध्यक्ष था, आज छोटी पार्टी का ही सही मैं भी उसका राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आरक्षण को बांटकर देने की सरकार तैयारी कर रही है।वहीं अखिलेश यादव के डीएनए बयान पर राजभर बोले कि उनके ही पिताजी ने कहा था बच्चों से गलती हो जाती है।और यहां बच्चा नहीं चच्चा हैं।इनके घर मे पुलिस चौकी किसने खोला था। सपा की सरकार में उसके घर मे चौकी खुली। सपा पहले ही उसको बचाने की कोशिश कर रही है।ऐसे लोगों पर बुलडोजर कार्रवाई हो रही है वो सही है। वहीं उन्होंने बताया कि आज वे गाजीपुर एक केस के सिलसिले में आए थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द

ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …