Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / उच्च शिक्षा निदेशालय पर धरना में भाग लेने के लिए पी.जी. कॉलेज गाजीपुर के शिक्षक रहेगें सामूहिक अवकाश पर

उच्च शिक्षा निदेशालय पर धरना में भाग लेने के लिए पी.जी. कॉलेज गाजीपुर के शिक्षक रहेगें सामूहिक अवकाश पर

गाजीपुर। पी.जी. कॉलेज शिक्षक संघ के महामंत्री एवं मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उ.प्र. विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ द्वारा 31 जुलाई 2024 को उच्च शिक्षा निदेशालय पर आयोजित धरना के कारण शिक्षकों हेतु सामूहिक अवकाश के संबंध में प्राचार्य प्रो. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय को  पत्र सौंपा गया है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री (वरिष्ठ) एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. राव तथा महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राम दुलारे व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।उ.प्र. विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (FUPUCTA) के आह्वान पर शिक्षकों से संबंधित विभिन्न लंबित माँगों को पूरा करने के लिए 26 सूत्रीय माँग-पत्र के साथ यह धरना प्रयागराज में  31 जुलाई 2024 को 11 बजे से उच्च शिक्षा निदेशालय पर आयोजित है।शिक्षक संघ ने सभी शिक्षकों से निवेदन किया है कि वे धरने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और निर्धारित तिथि और समय पर पहुँचकर माँग के पक्ष में मजबूत आवाज बनें।शिक्षा सेवा के प्रति समर्पित शिक्षकों की माँगों को लंबे समय से अनदेखा किया जाता रहा है परिणामस्वरूप शिक्षक संघर्ष के मार्ग पर अग्रसर हो रहे हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …