Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज गाजीपुर ने स्थापित किया कीर्तिमान, बीएससी नर्सिंग के प्रवेश में दूसरी काउंसलिंग में ही 90 प्रतिशत सीटे भरीं

सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज गाजीपुर ने स्थापित किया कीर्तिमान, बीएससी नर्सिंग के प्रवेश में दूसरी काउंसलिंग में ही 90 प्रतिशत सीटे भरीं

गाजीपुर। बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए पूरे यूपी में सत्‍यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज गांधीपुरम् बोरसिया गाजीपुर चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा यह है कि बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए यूपी के छात्र-छात्राओं की पहली पसंद सत्‍यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज बना है। प्रवेश प्रक्रिया के दूसरी काउंसलिंग में ही यूपी के छात्र-छात्राओं ने कालेज के निर्धारित 40 सीटों में से 35 सीटों पर प्रवेश के लिए फाइनल कर लिया है। इस उपलब्धि‍ पर सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक डा. सानंद सिंह ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि पूर्वांचल के छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा देने के उद्देश्‍य से सत्‍यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज की स्‍थापना की गयी इस कालेज का कोड नम्‍बर 2330430 है। इससे स्‍टेट मेडिकल फेकेल्‍टी उत्‍तर प्रदेश लखनऊ और नर्सिंग काउंसिल आफ इंडिया नई दिल्‍ली से मान्‍यता प्राप्‍त है। नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत कैम्‍पस सलेक्‍शन है। यहां के नर्सिंग छात्र-छात्राओं की यूपी ही नही पूरे देश और विदेश में भी अच्‍छे वेतनों पर भारी डिमांड है। इसका प्रवेश शासन द्वारा प्रवेश परीक्षा के द्वारा होता है। वर्तमान समय में सत्‍यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज गाजीपुर को 40 सीटें शासन ने प्रदान की है। इस कालेज की स्‍थापना के साथ-साथ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर पूरा ध्‍यान दिया गया है। कुशल टीचर्स, आधुनिक लैब, मानक के अनुसार क्‍लासरुम, तथा अन्‍य सुविधाएं छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाती है। इस कालेज के सुविधाओं को देखते हुए दूसरे ही काउंसलिंग में 40 सीटों में से 35 सीटों पर छात्र-छात्राओं ने प्रवेश के लिए अंतिम स्‍वीकृति दे दी है। डा. सानंद सिंह ने बताया कि गरीब छात्र-छात्राएं या शहीद परिवार के छात्र-छात्राओं को कोई भी असुविधा हो तो तत्‍काल इस मोबाइल नम्‍बर 7904823903, 7704005303 पर संपर्क कर अपनी समस्‍या बताकर प्रवेश ले सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …