गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने एनआईसी कक्ष (कलेक्ट्रेट) में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल के सहयोग से ई- ऑफिस का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ई-ऑफिस पोर्टल पर अपने डिजिटल हस्ताक्षर से आदेश जारी कर ई-ऑफिस प्रक्रिया को आरंभ किया एवं उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कार्यालय को पेपर मुक्त बनाने की दिशा में यह अभिनव प्रयास है। जनपद गाजीपुर इस प्रयास को पूर्णतया संभव बनाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद के कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं अन्य विभागों के सभी पटलों पर फाईल का मूवमेंट ई- ऑफिस पोर्टल के माध्यम से किया जायेगाl इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी (वि0रा0) दिनेश कुमार, अपर जिला अधिकारी (भू0रा0) अमरेश कुमार , एसडीएम चंद्रशेखर यादव , एसडीएम शालिक राम , एसडीम पुष्पेंद्र पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …