Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर का प्रवेश परीक्षा के लिए दूसरी काउंसलिंग का टाइमटेबल जारी

पीजी कालेज गाजीपुर का प्रवेश परीक्षा के लिए दूसरी काउंसलिंग का टाइमटेबल जारी

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए समय सारिणी जारी की गई है। 4 जुलाई को  BSc (Bio & Math), BSc(Ag.) सहित अन्य पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा हुई थी। परीक्षा परिणाम पहले ही घोषित कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर कुछ पाठ्यक्रम में दाखिल होगा। ऐसे पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के दूसरे चरण के लिए 18 और 19 जुलाई की तिथि तय की गई है। प्राचार्य राघवेंद्र कुमार पांडेय ने मीडिया को काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि नियत तारीखों पर काउंसिलिंग सुबह 10:00 बजे से होगी। दूसरी वरियता सूची में जिन छात्र छात्राओं के नाम है। वह प्रवेश के लिए महाविद्यालय के वेबसाइट pgcghazipur.ac.in पर जाकर काउंसलिंग फॉर्म भर लें। अपने अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: गरीब व्‍यक्तियो के पुत्रियों की शादी अनुदान के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़ी जाति गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान शादी …