Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बना चर्चा का विषय, फातिमा हास्पिटल मऊ के रेफर मरीज को किया स्वस्थ

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बना चर्चा का विषय, फातिमा हास्पिटल मऊ के रेफर मरीज को किया स्वस्थ

गाजीपुर। उत्‍कृष्‍ठ स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को लेकर गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर देवली सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कम खर्च में बेहतरीन इलाज के सूत्र पर चलते हुए यहां के चिकित्‍सक और मैनेजमेंट के लोग क्षेत्र के लोगों का बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवा में लगे हुए हैं। मऊ के ब्रांडेड हास्पिटल फातिमा हास्पिटल के रेफर मरीज को भी स्‍वस्‍थ कर के इस हास्पिटल ने यह संदेश दिया है कि आने वाले समय में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मील का पत्‍थर रखेगा। हास्पिटल के निदेशक शुभम यादव ने बताया कि बलिया जनपद के हल्‍दी रामपुर बेल्‍थरा निवासी मीरा देवी उम्र 27 वर्ष जो पेट में परेशानी की वजह से उन्‍हे उनके पति लक्ष्‍मण चौहान ने पहले प्राथमिक स्‍वाथ्‍स्‍य केंद्र पर ले गये वहां पर चिकित्‍सकों ने मऊ के फातिमा हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया जहां पर 12 घंटे इलाज के बाद फातिमा के चिकित्‍सकों ने मीरा को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद लक्ष्‍मण चौहान काफी परेशान हो गये तब कुछ लोगों ने उन्‍हे बताया कि आप गोपीनाथ हास्पिटल चले जाओ, वहां अच्‍छा इलाज हो जायेगा। इस पर वह मरीज को लेकर गोपीनाथ हास्पिटल में आये और परेशानी बताया तब गोपीनाथ के चिकित्‍सकों ने बताया कि यह गंभीर रोग से पीडि़त हैं और तुरंत आपरेशन करना पड़ेगा। परिजनों के सहमति के बाद आपरेशन शुरु हो गया। जो सफलतापूर्वक सफल हो गया। इस संदर्भ में लक्ष्‍मण चौहान ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि गोपीनाथ हास्पिटल के चिकित्‍सक बहुत अच्‍छे हैं उनके प्रयास से मेरी पत्‍नी ठीक हो गयी है मैं सभी को धन्‍यवाद देता हूं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …