Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया डाक्टर्स डे

गोपीनाथ हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया डाक्टर्स डे

गाजीपुर। गोपीनाथ हास्पिटल एण्‍ड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर, बहादुरगंज गाजीपुर में सोमवार को धूमधाम के साथ अंर्तराष्‍ट्रीय डाक्‍टर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर गोपीनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज के चेयरमैन राकेश त्रिपाठी व प्राचार्या डॉ. सुधा त्रिपाठी ने केक काटकर चकित्‍सको को बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश त्रिपाठी ने कहा कि चिकित्‍सक भगवान के दूसरे रूप होते है, बदलते परिवेस में चिकित्‍सको की मानव समाज के प्रति बड़ी भूमिका हो गयी है क्‍योंकि प्रदूषण का अन्‍य कारणो से आये दिन गंभीर बिमारियां या वायरस जनित रोग फैल रहे है जिससे समाज को भारी क्षति हो रही है, ऐसे में डाक्‍टर ही अपनी जान की परवाह न करते हुए मानव समाज का सेवा करता है और उनका इलाज करके स्‍वस्‍थ करता है। गोपीनाथ हास्पिटल एण्‍ड रिसर्च सेंटर की स्‍थापना इस पिछड़े क्षेत्र में गरीबो की स्‍वास्‍थ की सेवा के लिए की गयी है। जो लोग वाराणसी और बड़े महानगरो में जाकर इलाज का खर्च नही उठा पाते है और उनके परिजन रोग से दम तोड़ देते है ऐसे लोगो को क्षेत्र में ही बेह‍तरिन इलाज के लिए इस हास्पिटल की स्‍थापना की गयी है। इस हास्पिटल में एक छत के नीचे स्‍वास्‍थ सेवाएं और विशेषज्ञ चिकित्‍सका मौजूद है। इस अवसर पर डॉ. एन अश्‍वनी एमडी फिजिशियन, डॉ. एन कृष्‍णा प्रसाद एमएस सर्जन , डॉ. अनिता यादव ओबीएस एण्‍ड स्‍त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. नेजाज अंसारी ईएनटी, डॉ. केएन सिंह ईएमओ आदि के अलावा सभी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी उपलब्‍ध थे। इस अवसर पर हास्पिटल के निदेशक शिवम त्रिपाठी ने आये हुए अति‍थियो का स्‍वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन शुभम ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …