गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को पहुंचे जहां उन्होंने सिद्धपीठ स्थित बुढ़िया माई मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद वैदिक मंत्रोचारण के साथ सिद्धिदात्री माता के भी दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के क्रम में काशी के वैदिक विद्वानों द्वारा रुद्राभिषेक पूजन भी संपन्न कराया गया। इस दौरान श्री भागवत ने कहा कि यहां स्थित बुढ़िया माई के चरणों में प्रणाम कर और महाराज जी से मिलने के बाद मुझे ऊर्जा प्राप्त होती है। गौरतलब हो की पिछले तीन वर्षों से प्रतिवर्ष श्री भागवत जी सिद्धपीठ पर दर्शन पूजन के लिए आते हैं जहां वह बुढ़िया माई के साथ ही पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति का भी दर्शन पूजन करते हैं। उनके साथ क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, प्रांत प्रचारक रमेश जी सहित संघ के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।इसके पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक कानपुर के प्रांत प्रचारक श्रीराम जी के आवास पर पहुंचकर उनकी माताजी से भेंट मुलाकात किया। इस दौरान काफी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।दर्शन पूजन के दौरान कन्या महाविद्यालय की छात्राओं व स्थानीय बालिकाओं द्वारा सुंदर भजन गाए और सुना जा रहे थे। उनसे मिलकर संघ प्रमुख ने कहाकि मेरी तरफ से मेरी सभी बहनों को प्रणाम। जिसके बाद उपस्थित कन्याओं ने भी प्रति उत्तर में सामूहिक रूम से प्रणाम किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …