Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गंगा किनारे हुआ अंर्तराष्‍ट्रीय योग दिवस का अयोजन, बोले डॉ. प्रदीप पाठक- योग से होता है सर्वांगीण विकास

गंगा किनारे हुआ अंर्तराष्‍ट्रीय योग दिवस का अयोजन, बोले डॉ. प्रदीप पाठक- योग से होता है सर्वांगीण विकास

गाजीपुर! जिला गंगा समिति द्वारा दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन  जनपद के पोस्ता गंगा घाट पर किया गया। योग दिवस का थीम योग-स्वयं और समाज के लिए था। इस अवसर पर एम.एल.सी प्रतिनिधि डॉ0 प्रदीप पाठक ने प्रातः 6.00 बजे दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया। योग्यभ्यास में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित रहे। सभी का स्वागत जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया द्यकार्यक्रम को सफल बनाने में शिव गुरु धाम ट्रस्ट एवं सहेली फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा। डॉ0 प्रदीप पाठक ने कहा कि योग से सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। आज के आधुनिक जीवन शैली में बीमारियों की संख्या बढ़ती जा रही है प्रत्येक परिवार के विकास में बजट का एक बड़ा हिस्सा दवाइयां में खर्च हो रहा है ऐसी स्थिति में योग ही एकमात्र विकल्प है इन बीमारियों से निजात पाने का है। इस अवसर पर क्षेत्री वन अधिकारी नंदगंज गौरव सिंह, अशोक सोनकर, प्रधानाचार्या हरि शंकर, योग प्रशिक्षक पारसनाथ यादव, पीयूष पांडे, अनिल यादव, शंकर पांडे, लक्ष्मी कांत मिश्रा, रामाधार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …