गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के खोवा मंडी इलाके में बिजली विभाग की औचक छापेमारी से हड़कंप मच गया। बिजली विभाग के आते ही पूरे खोवा मंडी इलाके में सन्नाटा पसर गया। एक के बाद एक दुकानों का शटर गिरने लगा और सभी लोग अपने घरों से बाहर निकलकर देखने लगे। इस बाबत जब सदर एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि इस इलाके में ज्यादा बकायेदार हैं किसी का 60 तो किसी का 50 हजार बकाया है। जिसके वजह से बकायेदार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन कटवा कर पैसा जमा कराया जा रहा है जिससे विभाग का रेवेन्यू बढ़ सके। सदर एसडीओ ने बताया कि अब तक खोवा मंडी इलाके के 15 कामर्शियल उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है अगर वह बिना सूचना के कनेक्शन जोड़ते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा कायम कराया जाएगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / बिजली विभाग की औचक छापेमारी से शहर के खोवा मंडी इलाके में मचा हड़कम्प, 15 से अधिक बकायदारों की कटी बिजली
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …