Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया गाइडलाइन, 14 टेबलों पर होगी मतगणना

मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया गाइडलाइन, 14 टेबलों पर होगी मतगणना

गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने मतदान पश्चात ई0वी0एम0 का स्ट्रांग रूम में जमा किया जाना/मतदाता रजिस्टर 17ए व चुनाव से संबंधित अन्य दस्तावेजों की संवीक्षा एवं मतों की गणना के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को पत्र प्रेषित कर दिनांक, समय व स्थान के संबंध में अवगत काराते हुए बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समिति, जंगीपुर को मतगणना केन्द्र के रूप में अनुमोदित कर दिया गया है। रिटर्निंग आफिसर ने सूचित किया है कि 75 गाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में यथा 373- जखनियां (अ0जा0), 374- सैदपुर (अ0जा0), 375- गाजीपुर, 376- जंगीपुर व 379- जमानियां के लिए विर्निदिष्ट दिनांक समय व स्थान नियत किये है। उन्होने बताया कि  मतदान पश्चात् इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा किया जाना दिनांक 01 जून, 2024 को मतदान पश्चात्  स्थान कृषि उत्पादन मण्डी समिति जंगीपुर में, मतदाता रजिस्टर फार्म-17ए व चुनाव से संबंधित अन्य दस्तावेजों की संवीक्षा दिनांक 02 जून, 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे, स्थान कृषि उत्पादन मण्डी समिति जंगीपुर में, मतों की गणना दिनांक 04 जून, 2024 समय प्रातः 8.00 बजे से कृषि उत्पादन मण्डी समिति जंगीपुर में किया जायेगा। उक्त के क्रम में मतगणना हेतु प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 14 गणना टेबुल एवं 01 ए0आर0ओ0 टेबुल निर्धारित किया गया है, जिस पर आपके मतगणना अभिकर्ता को नियुक्त किया जाना है। टेबुलवार गणना अभिकर्ता कि नियुक्ति हेतु प्रारूप 18 भरकर मतगणना अभिकर्ता की तीन- तीन फोटोग्राफ सहित प्रस्तावित अभिकर्ता को संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर के यहां प्रस्तुत करके सत्यापन करायें ताकि मतगणना के पूर्व पहचान पत्र उपलब्ध कराया जा सके। उन्होने बताया कि सर्व प्रथम निर्वाचन अधिकारी के 14 टेबुल पर पोस्टल बैलेट पेपर्स की गणना की जायेगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: गांधी जयंती के अवसर पर बालक-बालिकाओ की होगी दौड़ प्रतियोगिता

गाजीपुर। राष्ट्रीय पर्व महात्मा गॉधी जयन्ति 02 अक्टूबर 2024 के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय …