Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: कौशल विकास की छात्राएं अवश्य करें मतदान – विनीता सिंह

गाजीपुर: कौशल विकास की छात्राएं अवश्य करें मतदान – विनीता सिंह

गाजीपुर। मतदान जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के नंदगंज स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर आज राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन संस्था की वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह ने कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप में से अधिकांश छात्राओं के लिए वोट डालने का यह पहला अवसर है |  लोकतंत्र के इस महापर्व के महत्व को किसी भी साक्षात्कार अथवा प्रवेश परीक्षा या त्यौहार से कम नहीं है | जिस प्रकार आप सभी तीज-त्यौहार के अवसर पर तैयार होती है उसी प्रकार बढ़िया कपडे पहन कर अपने परिवार के साथ निर्धारित मतदान केंद्र पर जाकर अपने-अपने मताधिकारों का प्रयोग करते हुए वोट डालें | उन्होंने कहा कि हमारे जनपद की जिलाधिकारी  भी एक महिला है और उनकी इच्छा है जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु वाली युवतियां व महिलाएं अपना वोट अवश्य डालें | इसलिए हम सभी महिलाओं का यह नैतिक दायित्व है कि हम अपने सभी कार्यों को रोककर पहले मतदान करें | आप के द्वारा डाले गए प्रत्येक मत आने वाले 05 वर्षों के लिए समाज के साथ-साथ देश का भविष्य निर्धारण करने में अहम् भूमिका निभाएगी | उनके आव्हान एक तरफ जहाँ जनपद में मतदान स्याही दिखाने पर कई ब्यूटी पार्लर, रेस्तरां व सिनेमाघर के टिकटों पर 25% की छूट मिलेगा वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में प्रवेश के समय मतदान करने के उपरांत सेल्फी खींचकर दिखाने वाले सम्मानित मतदाताओं का स्वागत वेलकम ड्रिंक (कोक/पेप्सी) के साथ किया जाएगा | | साथ ही विनीता सिंह ने कहा कि प्रचंड गर्मी के इस मौसम में जहाँ तक संभव हो प्रयास करें कि सभी घरेलु कार्यों को रोक कर प्रातः 10 बजे तक अपना वोट डाल लें अन्यथा शाम को 04 बजे के बाद वोट डालें | मतदान केन्द्रों पर लगी कतार से किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है | अंतिम वोट पड़ने के बाद ही मतपेटियां सील की जाएँगी | जनपद के मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य भी सभी प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता के व्यापक प्रचार व प्रसार करने की अपील कर रहे हैं जिससे की जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो सके |इस अवसर पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन संस्था की वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह तथा प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी संजू देवी, प्रशिक्षिका सत्या विश्वकर्मा, उजाला विश्वकर्मा, नाजिश हुसैन सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन की छात्राएं उपस्थित थी |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …