Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मतदान करके रोटरी क्‍लब के सेल्फी प्वाइंट से फोटो लेने वालों को क्लब पिलाएगी पेप्सी/कोक

मतदान करके रोटरी क्‍लब के सेल्फी प्वाइंट से फोटो लेने वालों को क्लब पिलाएगी पेप्सी/कोक

गाजीपुर। लोकतंत्र के महापर्व पर जनपद वासियों को मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अर्याका अखौरी के आह्वान के आधार पर आज रोटरी क्लब गाजीपुर की बैठक बुलाई गयी| बैठक में अध्यक्ष सैयद जीशान जिया तथा सचिव विनीता सिंह द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों तथा उनकी अपील पर शहर के मुख्य-मुख्य मदतान केन्द्रों पर संस्था द्वारा स्वेच्छा से सेल्फी पॉइंट लगाया जायेगा| बैठक में शामिल सदस्यों ने अपने-अपने निवास व कार्य क्षेत्र में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो सके | साथ ही बैठक में आम सहमति से निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी के पूर्व आह्वान पर शहर में एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में जहाँ एक तरफ सिनेमा टिकट पर 25 % की छूट मिल रही है वहीं दूसरी तरफ उनकी संस्था मतदान करने के उपरांत सेल्फी खींचकर दिखाने वाले सम्मानित मतदाताओं का स्वागत वेलकम ड्रिंक (कोक/पेप्सी) के साथ किया जाएगा| रोटरी क्लब गाजीपुर के डायरेक्टर क्लब सर्विस रो० संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से भिन्न-भिन्न योजनाओं के तहत सिनेमाघरों तथा सैलून, पार्लर में छूट का एलान किया गया है| उनकी इन्हीं योजनाओं से अभिभूत हो उनकी संस्था ने भी बिना किसी जोर-दबाव से स्वेच्छा पूर्वक इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देने का निर्णय लिया गया| उन्होंने स्थानीय प्रशासन को आश्वस्त किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर उनकी संस्था बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी जिससे कि जनपद में वोट प्रतिशत अधिक से अधिक हो सके| उन्होंने जनपद के सभी सक्रिय समाजसेवी संस्था से अपील की कि जिलाधिकारी के इस पुनीत कार्य में सक्रिय हों| इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजीपुर के वित्तीय वर्ष 2024-25 के निदेशक मंडल की बैठक भी संपन्न हुई| बैठक में 2024-25 के कार्य योजनाओं पर गहन चर्चा की गयी तथा निर्णय लिया गया कि आगामी 07 जुलाई को पदग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा | 01 जुलाई से नवनियुक्त अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे तथा सचिव बरुन कुमार अग्रवाल अधिकारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण करेंगे | नवनियुक्त अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्यक्रमों की समस्त रूपरेखा तैयार कर ली गयी है| उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति ही समय-समय पर सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का सम्पादन किया जायेगा| बैठक में रो० संजीव कुमार सिंह, रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय, रो० विनीता सिंह, रो० सैयद जीशान जिया, रो० विनय कुमार सिंह, रो० राजेश प्रसाद, रो० असित सेठ, रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे तथा रो० बरुन कुमार अग्रवाल उपस्थित थे|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …