गाजीपुर। माफियाओं को संरक्षण देने वाले आतंकवाद एवं नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाले देश के सम्मान को गंवाने वाले देश के विकास को ठप करने वाले कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के लोगों का गरीबों एवं विकास से कोई लेना-देना नहीं है, माफियाओं को गले का हार बनाते है उक्त बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बैजलपुर गांव स्थित महादेव मंदिर परिसर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने भाजपा के स्थानीय विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय समेत सात साथियों की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि कृष्णानंद राय मुहमदाबाद के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते थे लेकिन समाजवादी पार्टी का केवल एक ही काम था कि भारतीय जनता पार्टी के विकास करने वाले नेताओं को चुन चुन कर समाप्त करना। मैं आज मोहम्मदाबाद की जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या कृष्णानंद राय के साथ शहीद हुए मुन्ना यादव शेषनाथ पटेल तथा इलाहाबाद में माफिया अतीक के द्वारा मारे गए पूजा पाल के पति राजू पाल पिछड़ा वर्ग से नहीं थे इनका गरीबों एवं पिछड़ों से कोई लेना-देना नहीं है। समाजवादी पार्टी परिवारवाद एवं माफियाओं के पोषक हैं। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर को भारी मतों से जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है1 औरंगजेब भारतीय इतिहास का सबसे क्रूर शासक था उसने अपने पिता शाहजहां व भाईओ को पानी के लिए तरसा कर मार डाला था और हिंदुओं पर जजिया कर भी लगाया था यह कांग्रेस एवं सपा के लोग भी हिंदुओं पर जजिया कर लगाना चाहते हैं इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि औरगजेब की आत्मा को कब्र में ही दफन कर दीजिए। उन्होंने राम मंदिर का भी जिक्र करते हुए लोगों से पूछा कि क्या आप लोग अयोध्या गए हैं और नहीं नहीं गये है तो एक बार मैं फिर अपने मंत्री दया शंकर सिंह एवं स्थानीय युवा नेता पियूष राय से आग्रह करता हूं कि चुनाव के बाद सभी मोहम्मदाबाद क्षेत्र वासियों को अयोध्या का दर्शन कराये ताकि प्रभु श्री राम का आशीर्वाद यहां के सभी लोगों को प्राप्त हो सके। बलिया लोकसभा के प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा कि मैं मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करना चाहता हूं जिस प्रकार अपने एवं प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल का आपने विकास किया है उसी प्रकार बलिया एवं गाजीपुर के युवाओं को यही पर रोजगार मिल सकें ऐसी व्यवस्था किया जाय। कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर एवं युवा नेता पियूष राय ने गदा भेंट कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। भाजपा नेता पीयूष राय ने कहां कि हमारी माता एवं पूर्व विधायिका अलका राय जैसी महिला का सिंदूर उजाड़ने की कोशिश फिर कोई दूसरा मफिया न कर सके इस लिए आप लोग कमल का बटन दबाकर नीरज शेखर को जितायें। इस मौके पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, डा. सानंद सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार राय प्रमोद राय प़मुख अवधेश राय, आनन्द राय, राहुल राय, सहित काफी संख्या में जन समूह उपस्थित रहा।