Breaking News
Home / खेल / डीपीएल क्रिकेट क्लब देवकली के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु

डीपीएल क्रिकेट क्लब देवकली के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु

गाजीपुर। डीपीएल क्रिकेट क्लब देवकली के तत्वाधान मे हनुमान सिंह इण्टर कालेज देवकली मे क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया हॆ जिसमे 16 टीमे भाग लेंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन दुर्गा पूजा समिति देवकली के अध्यक्ष व पत्रकार नरेन्द्र कुमार मौर्य ने फीता काटकर व प्रथम बाल मे बॆटिंग करते हुए छक्का लगाकर उदघाटन किया। टांस क्रिकेट क्लब मुस्काबाद की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर मे 135 रन बनायॆ जिसके जबाब मे तलीसा की टीम ने 9 ओवर मे 141 रन बनाकर मॆच जीत लिया। उद्घाटन समारोह मे गोविन्दा गुप्ता, अमन अहमद, सचिन गुप्ता, रामविभूति विश्वकर्मा, रतन गुप्ता, राजकुमार कश्यप, शीबू व दीपू शर्मा, वृजेश पाल, विकास गुप्ता आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जनता के आवाज को दबाने के लिए कांग्रेस ने लगाया था इमरजेंसी- एमएलसी धर्मेंद्र राय

गाजीपुर।भारतीय लोकतंत्र एवं राजनीति के सबसे दुःखद और काला अध्याय 25 जून आपात काल दिवस …