Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए अमरपाल मौर्य व आरपी मौर्या ने किया जमानियां में जनसंपर्क, बोले- मौर्या- अति पिछड़ों की हितैषी है भाजपा

पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए अमरपाल मौर्य व आरपी मौर्या ने किया जमानियां में जनसंपर्क, बोले- मौर्या- अति पिछड़ों की हितैषी है भाजपा

गाजीपुर। पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रस्‍तावित 25 मई की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा उत्‍तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री राज्‍यसभा सदस्‍य अमरपाल मौर्य और गाजीपुर लोकसभा प्रभारी आरपी मौर्या ने जमानियां विधानसभा में लगभग एक दर्जन बैठकों को सम्‍बोधित किया। दिलदारनगर के मिर्चा गांव में कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए राज्‍यसभा सदस्‍य अमरपाल मौर्य ने कहा कि पिछड़ों की असली हितैषी है भाजपा। मोदी-योगी सरकार ने समाज के अंतिम व्‍यक्ति तक विकास की किरण पहुंचायी है। पहली बार पात्र व्‍यक्तियों को पीएम और सीएम आवास मिला। शौचालय, किसान सम्‍मान‍ निधि, नल से जल, पात्र व्‍यक्तियों को पेशन के साथ आधी आबादी नारी शक्ति को सबसे ज्‍यादा सम्‍मान मिला। उन्‍होने उपस्थित लोगों से अपील किया कि जनसभा में आकर मोदी जी के विचारों को सुनें और भाजपा को मजबूत बनायें। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी आरपी मौर्या ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने उत्‍तर प्रदेश में माफिया राज खत्‍म कर दबंगों का सफाया किया जिससे आज हर आम आदमी सम्‍मान के साथ अपना जीविकापार्जन कर रहा है। पिछले सपा-बसपा की सरकारों में आयेदिन लूटपाट, और गुंडई होती रहती थी जिससे व्‍यापारी समाज के साथ-साथ महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती थीं। योगी सरकार के कार्यकाल में गुंडे मारे गये या तो जेल में हैं। आज कोई भी महिला कभी भी कहीं भी निर्भिक होकर आ-जा सकती है। किसानों के फसलों का उचित पारदर्शी व्‍यवस्‍था के तहत मूल्‍य मिला। दैवीय आपदा में निर्धारित समय में मुआवजा मिल रहा है। हर साल किसान सम्‍मान निधि किसानों के खाते में जा रही है। उन्‍होने उपस्थित किसानों से रैली में आने के लिए अपील किया। इस अवसर पर सुभाष चौहान, उपेंद्र मौर्य, मुकेश मौर्य, बृजेश प्रसाद, सुभाष जी, हंसराज कुशवाहा, राजकुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। दूसरी तरफ बसपा के प्रत्‍याशी उमेश सिंह ने आज जिला मुख्‍यालय कचहरी पर जनसंपर्क किया। वहीं सपा नेता राजेश कुशवाहा ने छावनी लाइन में जनसंपर्क किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …