Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों की तोड़ रहे है कमर

नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों की तोड़ रहे है कमर

गाजीपुर।  शिक्षा का नया  सत्र शुरू होते ही नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम  स्कूल संचालक पूरी तरह मनमानी कर रहे । दो सेट ड्रेस,  टाई, बेल्ट, परिचय पत्र, फीस ,और फंसशन ट्रेनिंग फीस मनमानी वसूली कर रहे है इसके   के साथ ही कापी किताबों के नाम पर कमीशनखोरी का खेल शुरू हो गया है। इन स्कूल संचालकों पर प्रशासन भी किसी तरह का कोई अंकुश नहीं  लगा पा रहा है। इससे अभिभावकों में नाराजगी के साथ ही इस महगाई में कमर टूट जा रही है। निजी स्कूलों में अच्छी शिक्षा और व्यवस्था का लालीपॉप देकर अभिभावकों को ठगा जा रहा है। स्कूल संचालकों ने कहीं कापी किताबों और ड्रेस के लिए दुकानों से सेटिंग कर रखी है, तो कहीं खुद स्कूल से लेने के लिए मजबूर कर रहे है।इतना ही नहीं कमीशन खोरी के चक्कर में हर साल नए प्रकाशन की किताबे बदलते है जिससे  मोटी कमाई की जा रही है। अप्रैल माह से नए सत्र के चालू होते ही पिछले साल से   कुछ स्कूलों ने फीस भी बड़ा  दिया है। कई स्कूल संचालकों ने महंगाई की बात कह कर फीस बढ़ाए जाने की जानकारी भी दी है।  जबकि कक्षा पांच की किताबें और कापी  चार से पांच हजार रुपये में दी जा रही है।  अभिभावक  बताया कि शिक्षा के नाम पर निरंतर संस्थान व्यवसायीकरण में जुटा है। जिससे  अभिभावकों की कमर तोड़ दी है। बच्चों के वजन से ज्यादा उनके बैंग का वजह है जो आमतौर पर आम आदमी को उठाना भी कठिन है। फिर भी जिम्मेदारों के कांन पर जूं नहीं रेंग रहा है। क्षेत्र के अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि इस पर रोक लगाने की जिससे उन्हें राहत मिल सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्‍म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्‍व का कल्‍याण

गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …