Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / खबरो का असर: सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर डिवाइडर के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू

खबरो का असर: सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर डिवाइडर के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू

गाजीपुर। सिद्ध पीठ हथियाराम मठ पर सोमवार की सुबह जिला पंचायत विभाग द्वारा बने सड़क व डिवाइडर की बदहाल स्थिति की खबर के बाद असर दिखना शुरू हो गया। मंगलवार को सुबह ही जिला पंचायत के संबंधित लोगों द्वारा निर्माण सामग्री भेज कर डिवाइडर का निर्माण शुरू कर दिया गया। हालांकि यह घटिया निर्माण लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। विभाग भले ही पुनर्निर्माण कर अपनी कमियां छुपाने का प्रयास करें। लेकिन स्थानीय लोगों में सवाल अभी भी खड़ा है कि इतना घटिया निर्माण के बाद संबंधितों पर क्या कार्रवाई होगी। वहीं पिछले एक सप्ताह पूर्व ही बनी सड़क की घटियापन जिससे गिट्टी उखड़कर सड़क के किनारे चली गई हैं। उन पर भी कार्रवाई को लेकर चर्चा चल रही है। अब देखना है संबंधित ठेकेदारों व अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर क्या कार्रवाई होती है। घटिया निर्माण को लेकर जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है यह आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल अखबारों द्वारा मामला संज्ञान में ले जाने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …