Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कमसार की बेटी शाइमा खान ने गाजीपुर का नाम किया रोशन, आईएएस परीक्षा 2023 में हुआ चयन

कमसार की बेटी शाइमा खान ने गाजीपुर का नाम किया रोशन, आईएएस परीक्षा 2023 में हुआ चयन

गाजीपुर। कमसार की बेटी शाइमा खान ने गाजीपुर का नाम रोशन किया है। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसियां गांव के मूल निवासी वर्तमान में पश्चिमी बंगाल के कोलकाता स्थित प्रमुख उद्यमी और ग़ाज़ीपुर ज़िले की सेवराईं तहसील क्षेत्र के उसिया (दक्षिण मोहल्ला) के निवासी सेराज अहमद ख़ान की बिटिया शाइमा ख़ान ने अखिल भारतीय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोक सेवा परीक्षा-2023 में 165वीं रैंक हासिल करते हुए क्षेत्र का नाम रौशन किया है। शाइमा ने कोलकाता स्थित एडुक्रैट एजुकेशन अकादमी से सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी में सहयोग प्राप्त किया था। यूपीएससी में चयन होने के बाद गांव सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। शाइमा का परिवार कोलकाता में रहता हैं। इनके पिता कोलकाता में बिजनेसमैन है। शाइमा की पढ़ाई व तैयारी कोलकाता में ही हुई। शाइमा खान ने बताया उसकी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता दोनों का श्रेय है। यूपीएससी का रिजल्ट मंगलवार की शाम को आने के बाद परियों के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल हो गया। साइमा ख़ान की इस सफलता पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जमानियां ब्‍लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, बसपा नेता धनंजय मौर्या, सपा नेता अब्‍दुल कलाम, नसन खान, जावेद खान आदि लोगो ने बधाई दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्‍म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्‍व का कल्‍याण

गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …