Breaking News
Home / अपराध / पुलिस चेकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेेट लगी 5 स्कार्पियों बरामद, दो गिरफ्तार

पुलिस चेकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेेट लगी 5 स्कार्पियों बरामद, दो गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 31.03.2024 को थानाध्यक्ष करण्डा मय हमराह द्वारा चाड़ीपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मैनपुर की तरफ से आ रही 02 स्कार्पियो वाहन जिस पर गलत नम्बर प्लेट लगाकर कहीं बेचने के फिराक मे जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दोनों स्कार्पियो के साथ 02 अभियुक्त 1 .अमित यादव पुत्र विजयन्त यादव नि0 ग्राम परमेठ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र 29 वर्ष 2. जितेन्द्र बिन्द पुत्र सूब्बा बिन्द नि0 सिरगिथा थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष तथा उपरोक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर भिन्न–भिन्न स्थानों से 03 अन्य स्कार्पियो वाहन को बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग रजिस्ट्रेशन फेल हुई गाडियाँ महाराष्ट्र व गुजरात से सस्ते दामों में खरीदकर ले आते हैं तथा उसका चेचिस नम्बर व नम्बर प्लेट बदलकर लगन कमाने व लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को प्रचार हेतु तथा बिहार में अच्छे दामों में बेचने हेतु इन वाहनों का उपयोग करते हैं।

  बरामदगी –

05 अदद स्कार्पियो

वाहन सं0 UP32AV5879 चेचिस नं0 MA1TA2BFC32C75951 काला रंग

बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं0 MA1TA2BDC42A61313 रंग सफेद

वाहन सं0 UP16V4893  चेचिस नं0  MA1TB2BSLA2K70891 रंग सफेद

वाहन सं0 GJ05CF0898 चेचिस नं0 MA1TA2BSC52F73054 रंग सफेद

वाहन सं0  UP61AD5420 चेचिस नं0 MA1TA2BFC42G73777  रंग सफेद

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

1.अमित यादव पुत्र विजयन्त यादव नि0 ग्राम परमेठ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र 29 वर्ष ।

मु0अ0स0 44/24 धारा 414/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना करण्डा जनपद गाजीपुर

2.जितेन्द्र बिन्द पुत्र सूब्बा बिन्द नि0 सिरगिथा थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष ।

मु0अ0स0 44/24 धारा 414/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना करण्डा जनपद गाजीपुर

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …