Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अर्श पब्लिक स्कूल दुल्लहपुर के अभिभावक-शिक्षक बैठक में उत्‍कृष्‍ठ बच्‍चो को किया गया पुरस्‍कृत

अर्श पब्लिक स्कूल दुल्लहपुर के अभिभावक-शिक्षक बैठक में उत्‍कृष्‍ठ बच्‍चो को किया गया पुरस्‍कृत

गाजीपुर। अर्श पब्लिक स्कूल दुल्लहपुर में अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में कक्षा नर्सरी से 11वीं  कक्षा के बच्चों और उनके  अभिभावकों ने भाग लिया। कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा 2023-2024 के परिणाम उत्कृष्ट रहे, शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों के प्रदर्शन की जानकारी दी और बच्चों की परिणाम रिपोर्ट साझा की। पीटीएम के दौरान शिक्षक कृष्णा गुप्ता ने बच्चों के अभिभावकों से उनके परिणामों को लेकर फीडबैक भी लिया। स्कूल के प्रदर्शन और शिक्षकों की मेहनत से अभिभावक काफी खुश व संतुष्ट नजर आए। विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना राय ने इस शानदार परिणाम के लिए सभी अभिभावकों को बधाई दी। परीक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को उपहार भी प्रदान किया गया।बैठक के दौरान विद्यालय परिसर में काफी चहल-पहल दिखाई दी।जहां विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपहार पाकर खुश दिखाई दिए, वहीं शिक्षकों में नए सत्र को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। कुछ अभिभावकों ने अर्श पब्लिक स्कूल को दुल्लहपुर क्षेत्र का सबसे बेहतर स्कूल बताया। विद्यालय के प्रबंधक लालजी सिंह यादव ने बच्चों के माता-पिता को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों में राहुल यादव, आशुतोष पांडेय, राजेंद्र यादव, सुभाष यादव, अशोक यादव इत्यादि शिक्षकगण  उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हवन–पूजन कर नीरज शेखर के कासिमाबाद चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर वैभव पैलेस में रविवार के दिन एनडीए गठबंधन के चुनावा …