Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय प्रकाश नगर के छात्र-छात्राओ में वितरित हुआ परीक्षाफल

माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय प्रकाश नगर के छात्र-छात्राओ में वितरित हुआ परीक्षाफल

गाजीपुर।  माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय  प्रकाश नगर मे वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ है जिसमें विद्यालय के भैया और बहनों को उनके परिश्रम के आधार पर सम्मानित किया गया कक्षा एक से लेकर 11 तक प्रथम स्थान पाने वाले भैया एवं बहनों का क्रम निम्न है आराध्या सिंह, शिवांश सिंह, शिवांश यादव ,शौर्य तिवारी, आदित्य सिंह, अनन्या सिंह ,प्रिंस कुमार ,परिनिधि जायसवाल ,आकांक्षा मिश्रा ,अनमोल गुप्ता ,शिवांश राय ,सत्यम चौबे, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया एवं बहनों का क्रम निम्न है रूही कुमारी, आदर्श सिंह यादव ,आर्या कुमारी, आराध्या कुशवाहा, अंशिका श्रीवास्तव ,आद्या दुबे ,अंकित कुमार, शिवम यादव, रूबी यादव, अथर्व तिवारी, श्रेयांश श्रीवास्तव, आर्यन श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों का क्रम निम्न है श्रेयांश गुप्ता, शिवांश यादव, अद्विक दुबे ,अथर्व सिंह ,अदिति आर्या, दिव्या सिंह ,ज्योति साहनी ,मधुराज यादव, आदित्य तिवारी ,मनीषानंद, आदित्य यादव, शिवम मिश्रा इसके उपरांत पूरे विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए भैया शिवांश सिंह कक्षा एक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें सम्मानित किया गया । सत्र 2023 -24 के मध्य में विद्यालय में  कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किए गए थे जिसमें से एक भारतीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम मनाया गया था जिसमें बहन उमे हबीबा और विनीता सहानी को प्रथम स्थान विशाल पांडे को द्वितीय स्थान एवं आयुष दुबे को तृतीय स्थान प्राप्त  हुआ कुछ अतिरिक्त सम्मान भी दिए गए जिसमें ड्रेस के आधार पर यूकेजी की बहन पल्लवी को प्रथम स्थान अनुशासन के आधार पर मानवी विश्वकर्मा एवं विद्यालय के प्रति सक्रियता के आधार पर मानवेंद्र सिंह और वर्षा कुमारी को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन भैया  शिवांश राय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम कल्याण मंत्र के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरनाथ तिवारी जी थे जिनके द्वारा शिक्षा को संस्कार से जोड़कर राष्ट्र शक्ति को मजबूत करने के लिए बताया गया उनके द्वारा एक कविता प्रस्तुत की गई और उस कविता के माध्यम से उन्होंने राष्ट्र को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया ।प्रधानाचार्य अखिलेश मिश्रा जी ने भैया एवं बहनों को परीक्षा से जुड़े उतार-चढ़ाव के बारे में समझाया और उन्हें बधाई दी उन्होंने बताया कि किस प्रकार संस्कार विहीन बालक माता पिता को अनदेखा कर रहा है अतः संस्कार युक्त शिक्षा के लिए विद्या भारती के विद्यालय की उपयोगिता बताया कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक राम शंकर राय जी के द्वारा बच्चों को प्रेरणा दी गई। संचालन शिवांश ने किया अन्त में कल्याण मन्त्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …