Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लोकभाषा शिष्ट भाषा की आधारशिला है- साहित्‍यकार ओमप्रकाश चौबे

लोकभाषा शिष्ट भाषा की आधारशिला है- साहित्‍यकार ओमप्रकाश चौबे

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में मंगलवार को मातृ गंगाजलि महाविद्यालय मौधियां में एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। हिंदी भाषा में आंचलिक बोली भोजपुरी का महत्व विषयक संगोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश चौबे उर्फ ओम धीरज ने कहा कि भोजपुरी सुंदर, सरस तथा मधुर भाषा है। कहा कि लोकभाषा शिष्ट भाषा की आधारशिला है। विद्वानों ने कहा है कि जब शिष्ट भाषा में कमजोरी आती है तब वह लोक की तरफ मुखातिब होता है। वहीं से वह प्राण ऊर्जा प्राप्त कर अपनी गतिशीलता में आ जाती है। डा. जयशंकर जय ने कहा कि भोजपुरी बोली हृदय से निकली अभिव्यंजना है, जो सीधे हृदय को स्पर्श करती है। डा. अशोक कुमार राय ने कहा कि भोजपुरी भाषा पूर्वी उत्तर प्रदेश की मातृ बोली है, जो समाज पर अपनी अमित छाप छोड़ती है। विनोद कुमार ने कहा भोजपुरी आंचलिक होते हुए भी पूरे भारत में समृद्ध हो रही है। डा. राजनाथ यादव आदि ने वक्तव्य दिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक तहसीलदार यादव एवं संचालक कार्यक्रम संयोजक प्रख्यात हास्य कवि डा. अशोक कुमार राय अज्ञान ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर लोकसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने किया नामांकन दाखिल, बोले सीएम धामी- बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से मिलेगी विजय

गाजीपुर। लोकसभा में अंतिम चरणों के मतदान के लिए आज शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के …