गाजीपुर। विद्युत मजदूर संगठन के जिला संरक्षक हरिश्चंद कुशवाहा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों संग पिछले दिनों अधीक्षण अभियंता से मिलकर जिले में संविदा पर कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर,मीटर रीडरो की बकाया वेतन को लेकर अवगत कराया गया था जिसमे मीटर रीडरो को मेसर्स स्टर्लिंग कंपनी द्वारा सभी का भुगतान एक माह का होली की त्योहार को देखते हुवे कर दिया गया है वही कंप्यूटर ऑपरेटरों का मेसर्स ऑल संस एवम एरो इनफार्मेशन कंपनी द्वारा अभी तक विभाग में बिल बाउचर नही भेजा गया है जिसमे प्रयास लगातार संगठन द्वारा जारी हैं जिसमे मंडल की कमेटी एमडी ऑफिस वाराणसी में प्रबंधक निदेशक से लगातार इस पर वार्ता कर रही है प्रयास रहेगा की होली से पहले ऑपरेटरों का भी वेतन समय से मिल सके।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
समाजवादी पार्टी ने मनाया “स्वाभिमान- स्वमान समारोह”
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर …