Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्‍व में रंग और मिठाईंया के एकत्र किये गये नमूने

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्‍व में रंग और मिठाईंया के एकत्र किये गये नमूने

गाजीपुर! जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर प्रदेश में आगामी होली पर्व के अवसर पर जनपद में आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  आर0पी0 सिंह नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के प्रवर्तन दल ने दिनांक 17.03.2024 व 18.03.2024 को छापा मारकर निरीक्षण करते हुए जॉच हेतु खाद्य पदार्थों के 06 नमूनें जॉच हेतु संग्रहित किये गये एवं  खाद्य पदार्थ रंगीन चुस्की 70 किलोग्राम रू0-1050/- विनष्ट कराया गया, विवरण निम्नवत है-दिनांक 17.03.2024 को  घुरनपुर गाजीपुर स्थित जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता के प्रतिष्ठान से सेवई (आहार श्री) का 01 नमूना एवं विनष्ट 30 कि0ग्रा0 रंगीन चुस्की रू0- 450/- एवं  आदर्श बाजार गाजीपुर स्थित राजेश कुमार प्रजापति के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का 01 नमूना, गाजीपुर घाट स्थित रमेश गुप्ता के प्रतिष्ठान से छेना की मिठाई का 01 नमूना। दिनांक 18.03.2024 को दुल्लहपुर गाजीपुर स्थित मे0 नेचुरल वाटर इण्डस्ट्रीज के विनिर्माण प्रतिष्ठान से पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर का 01 नमूना, दुल्लहपुर गाजीपुर स्थित पन्ना लाल के प्रतिष्ठान से बर्फी का 01 नमूना एवं विनष्ट 40 कि0ग्रा0 रंगीन चुस्की रू0- 600/- एवं नसीरपुर नवापुरा गाजीपुर स्थित जितेन्द्र कुमार तिवारी के प्रतिष्ठान से क्रीम रोल का 01 नमूना लिया गया। स्ंाग्रहित नमूनें जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0, प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के खाद्य सचल दल का नेतृत्व आर0पी0सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा किया गया, टीम में गुलाबचन्द गुप्ता, अवधेश कुमार, समला प्रसाद यादव, राजीव कुमार सिंह एवं विरेन्द्र यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण गाजीपुर सम्मिलित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

इंडेन गैस ग्राहक की सुरक्षा के प्रति हुई अलर्ट, अब डिलेवरी मैन रसोई घर में जाकर चेक करेंगे सुरक्षा के मानक

गाजीपुर। इण्डेन गैस के तत्‍वावधान में ग्राहक सुरक्षा अभियान व्‍यापक स्‍तर पर चलाया जा रहा …