Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर लोकसभा 2024: जिला निर्वाचन कार्यालय में हुई कंट्रोल रूम की स्‍थापना

गाजीपुर लोकसभा 2024: जिला निर्वाचन कार्यालय में हुई कंट्रोल रूम की स्‍थापना

गाजीपुर! भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने व प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने तथा मतदाताओं के समस्याओं के समाधान हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में कन्ट्रोल रूम/काल सेन्टर/जिला सम्पर्क केन्द्र ( District Contact Centre  ) की स्थापना की गयी है। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी समस्या, सुझाव, सूचना इत्यादि के आदान-प्रदान हेतु कन्ट्रोल रूम/काल सेन्टर/जिला सम्पर्क केन्द्र के  दूरभाष नम्बर- 1950 (टोल फ्री), 0548 2220211, 0548 2970770, 0548 2970771 एवं 0548 2970772 पर सभी कार्य दिवसों में (24X7) सम्पर्क किया जा सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …