गाजीपुर। लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, हिंसारहित, प्रलोभनमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा आगामी होली व रमज़ान के त्योहार के दृष्टिगत आज सोमवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर द्वारा कस्बा युसुफपुर, थाना मुहम्मदाबाद और कस्बा बहादुरगंज, थाना कासिमाबाद में पैदल गस्त/रूट मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। गस्त के दौरान महोदय द्वारा शहर के आम जनमानस से संवाद किया गया जिसमे सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया तथा लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में आगामी होली व रमज़ान का त्योहार मनाने के लिए प्रेरित करते हुए किसी भी तरह के अफवाहों का प्रचार प्रसार न करने व सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी। दौरान रुट मार्च अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद मय फोर्स, प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद मय फोर्स व केंद्रीय बल सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / होली, रमजान और निष्पक्ष चुनाव के लिए डीएम-एसपी ने मुहम्मदाबाद, बहादुरगंज में रुट मार्च कर किया जनसंवाद
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तुलसीपुर में 21 मई को लगेगा रोजगार मेला
गाजीपुर! निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 21.05.2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण …