Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: आचार संहिता लागू होते ही सार्वजनिक स्‍थानों पर लगें बैनर-पोस्‍टर को प्रशासन ने हटवाया, डीएम-एसपी ने किया नगर में रूट मार्च

गाजीपुर: आचार संहिता लागू होते ही सार्वजनिक स्‍थानों पर लगें बैनर-पोस्‍टर को प्रशासन ने हटवाया, डीएम-एसपी ने किया नगर में रूट मार्च

गाजीपुर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के तहत लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर कोतवाली नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर/पोस्टर व चुनाव प्रचार सामग्री को हटवाया गया व लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत महोदय द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गस्त/रूट मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। इस दौरान डीएम-एसपी द्वारा नगर के आम जनमानस से संवाद भी किया गया । सभी को लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें इस चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। यह रूट मार्च महुआबाग से होते हुए सदर अस्पताल, मिश्र बाजार, विशेश्वरगंज, सकलेनाबाद से लंका आकर समाप्त हुआ। रूट मार्च के दौरान वाहनों पर लगे राजनीतिक दलों के झंडो व काली फ़िल्म भी उतरवाए गये। इस दौरान अपर जिला अधिकारी गाज़ीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स व केंद्रीय बल सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर से 196 लोग करेंगे हज, मदरसा दारुल उलूम कादरिया हाजियों के लिए मांगी की दुआ

गाजीपुर। मुस्लिम समाज का हर शख्स अपनी पूरी जिंदगी में कम से कम एक बार …