गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजज, गाधिपुरम (फदनपुर) बोरसिया के सीएमडी प्रो. आनन्द सिंह को मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित ‘भारतीय ज्ञान परम्परा शीर्ष समिति’ का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह समिति भारतीय ज्ञान परम्परा के तत्वों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर तैयार किए गए पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए काम करेगी। साथ ही विश्वविद्यालयों में आयोजित की जाने वाली संगोष्ठियों एवं कार्यशालाओं के सम्बन्ध में सूक्ष्म चिंतन, मार्गदर्शन व विस्तृत दिशा निर्देश भी देगी। प्रो. आनन्द सिंह के इस मनोनयन से कालेज परिवार सहित उनके समस्त शुभचिंतकों व परिजन में हर्ष का माहौल है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …