Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: खो-खो बालिका प्रतियोगिता में नेहरू स्‍टेडियम और वॉ‍लीबाल में तैतारपुर विजयी

गाजीपुर: खो-खो बालिका प्रतियोगिता में नेहरू स्‍टेडियम और वॉ‍लीबाल में तैतारपुर विजयी

गाजीपुर! जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के ततवावधान में सीनियर वर्ग खो-खो बालिका वर्ग एवं वॉलीबाल बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि संजय सोनी, जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजीपुर के द्वारा किया गया। अरविन्द यादव क्रीड़ा अधिकारी ने बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत् किया। खो-खो प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसका फाईनल मैच बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर बनाम नेहरू स्टेडियम गाजीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें नेहरू स्टेडियम गाजीपुर 05-02 से विजयी रही। इसी क्रम में वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमो ने प्रतिभाग किया। जिसका फाईनल मैच जय हिन्द क्लब पसरदा बनाम तेतारपुर के मध्य खेला गया, जिसमें तेतारपुर 25-18 से विजयी रही। अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव ग्यासुद्वीन अहमद, नफीस अहमद, अवधेष सिंह,  पारसनाथ सिंह, राधेश्याम सिंह यादव लालबहादुर यादव, विजय, लालू सिंह यादव, शिवाजीत सिंह, विनोद शर्मा, शंकर राम, रामप्रताप सिंह, विमलेष सिंह, गोबिन्द यादव, अजित यादव, कु0 जुगनू अंकिता राय, सावित्री देवी, कु0 शिवानी राय एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओं एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द

ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …