Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीएम मोदी और सीएम योगी के राष्‍ट्रवादी नीतियो से हम है प्रभावित- नेता अरूण सिंह,

पीएम मोदी और सीएम योगी के राष्‍ट्रवादी नीतियो से हम है प्रभावित- नेता अरूण सिंह,

ग़ाज़ीपुर । पूर्व घोषित समयानुसार सर्वदलीय संघर्ष समिति ग़ाज़ीपुर की एक आवश्यक संगोष्ठी बैठक लंका स्थित मैरेज हाल में समय 10 बजे से 2: 30 तक खचाखच भरे हाल में सम्पन्न हुई ,बैठक समिति के जिला अध्यक्ष बटुक नारायण मिश्र की उपस्थिति में हुई तथा संचालन गौतम मिश्रा महामंत्री ने किया ,आज की बैठक मतदाता जागरूकता अभियान तथा सामाजिक समरसता कायम बनाये रखने हेतु तथा संगठन के विस्तार व मजबूती के लिये आयोजित थी ,लेकिन बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव की चर्चा परिचर्चा भी खूब जम कर हुई । अल्प सूचना पर उपस्थित हजारों कार्यकर्तो की भीड़ देख कर नेता अरुण सिंह काफी गदगद नजर आ रहे थे ,समर्थकों का हुजूम एक स्वर से अरुण सिंह को समर्थन देते हुए चुनाव लड़ने के लिए कह रहा था लेकिन अपने उत्साहित समर्थकों को  सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता नेता अरुण सिंह ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए आपसी समाजिक समरसता रखते हुए अधिकाधिक संख्या में पोलिंग बूथों पर पहुँच कर मतदान करने के लिए उत्साहित किया ,नेता अरुण अपनी बेबाक अंदाज में समर्थकों को आस्वस्थ किया की यदि उन्हें टिकट मिला तो वो चुनाव अवश्य लड़ेंगे आगे कहा कि वो राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगो के साथ है मोदी जी योगी जी की नीतियों राष्ट्रवादिता एवं सबका साथ सबका विकास से काफी प्रभावित है और उनका समर्थन करते है ,ऐसी क्रम में आगे अरुण सिंह ने कहा कि देश मे दो ही कैडर बेस पार्टिया है एक भाजपा दूसरी कम्यूनिस्ट लेकिन आज हमारे जनपद में भाजपा संगठन छिड़ हो चुका है है कार्यकर्ता हतोत्साहित है  ,संगठन की लुंज पुंज स्तिथि को देखकर आज हम दुख हो रहा है कि कभी इस संगठन की मजबूती के लिए हमने अपना खून पसीना बहाया था ,आज का संगठन एक बड़े नेता के पॉकेट का संगठन हो गया है और उसकी इच्छानुसार संचालित हो रहा है ,संगठन में काम करने वाले एक बड़े नेता सपने की भूमिका में है ,यही कारण था कि 2014 में मैं अपने स्वाभिमान आत्मसम्मान के खातिर   लड़ा था जिसे आप लोगो ने सम्मानित वोट देकर बचा लिया था ,उस वक्त जनपद के ही एक अग्रणी शीर्ष नेता ने हमे विस्वाश में लेकर धोखा दिया था और इस बार भी वह पर्दे के पीछे से उसी शकुनि को आगे कर दिए है ,आज परिवेश अलग है भाजपा का शीर्ष नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है ,प्रदेश में योगी जी रहनुमाई में प्रदेश तररकी की राह पर अग्रसर है ,यह अलग बात है कि इनकी साफ सुथरी छवि को बदनाम करने के लिए कुछ ऐसे ही शकुनि एवं अधिकारी मिलकर भरस्टाचार कर रहे है और बेदाग छवि की सरकार बदनाम हो रही है ,ऐसे लोगो से सतर्क रहने की आवश्यकता है बैठक को प्रमुख रूप से  अरविंद सिंह राजेन्द्र गिरी राम जी यादव राजेश सिंह पूर्व प्रमुख करण्डा गयासुद्दीन प्रधान देवैथा अनिल श्रीवास्तव जयराम सिंह  पिंटू सिंह पूर्व प्रधान महेंद्र पासी रामसंबद सिंह वैगरह ने सम्बोधित किया और विचार रखा ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …