गाजीपुर। मौनी बाबा स्पोर्टिंग क्लब चोचकपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। जिसका फाइनल मैच टीम महरौली और खुलासपुर के बीच हुआ। मुकाबले में 140 रन महरौली की टीम ने बनाया जबकि 141 रन बनाकर खुलासपुर की टीम विजय हुई। मुख्य अतिथि सपा नेता और समाजसेवी राजकुमार पांडेय ने विजयी टीम को ट्रॉफी वितरण किया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। न जीतने वाले को अति उत्साही होना चाहिए और न हीं हारने वाले को निराश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलकूद से जहां एक तरफ शरीर स्वस्थ रहता है, वही आगे बढ़ाने की इच्छा भी पैदा होती है। कार्यक्रम में तमाम क्षेत्रीय लोग और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …