गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुडकुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 07.03.2024 को थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराह के पुलिया बहद ग्राम बरहपुर पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चेकिंग कर रहा था कि चोचकपुर की तरफ से एक मोटर साइककिल आती हुयी दिखायी दिया । जिसे नजदीक आने पर उसे टार्च की रोशनी देकर रूकने को ईशारा किया गया तो हम पुलिस वालों को देखकर घबरा गया तथा अचानक ब्रेक मारकर पीछे की तरफ मुडकर भागना चाहा कि उसे पुलिस बल की सहायता से मौके पर ही घेर घारकर पकड़ लिया गया । जो कि गैर जनपद मऊ के शातीर किस्म के अपराधी अजीत यादव पुत्र महातम यादव निवासी ग्राम रुकम जालिब थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ व रोशन यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी ग्राम खुर्दकर्मी थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ । अभियुक्त गण के कब्जे से 05 किग्रा0 700 ग्राम नाजायज गाँजा ( अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल लगभग 1.5 लाख रूपये ) व अभियुक्त रोशन यादव पुत्र महातम यादव निवासी ग्राम रुकम जालिब थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/2024 धारा 8/20 NDPS Act व 3/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। घटना का संक्षिप्त विवरण- अभियुक्त गण अजीत यादव पुत्र महातम यादव निवासी ग्राम रुकम जालिब थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ व रोशन यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी ग्राम खुर्दकर्मी थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ से गहनता से पूछताछ किया गया तो बता रहे है कि हम लोग गांजा को बिहार प्रान्त से खरीद कर उचित मूल्यो व्यापार करते है। अधिक धन कमाने के लालच में ये सब काम कई वर्षों से हम लोग कर रहे है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: व्यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …