Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: सद्भावना हॉकी प्रतियोगिता में करमपुर ने सेल एकेडमी उड़ीसा को दो गोल से किया पराजित

गाजीपुर: सद्भावना हॉकी प्रतियोगिता में करमपुर ने सेल एकेडमी उड़ीसा को दो गोल से किया पराजित

गाजीपुर। सद्भावना  कप अखिल भारतीय  हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में विभिन्न टीमों नें अपनी प्रतिभा दिखाई  । चार दिवसीय यह प्रतियागिता 07 मार्च 2024 से 10 मार्च 2024 तक नेहरू स्टेडियम में संचालित रहेगी। प्रत्येक मैच में मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया! प्रतियोगिता का पहला मैच सेल एकेडमी उड़ीसा एवं करमपुर के मध्य  खेला गया जिसमे   करमपुर 4-2 से जीत दर्ज कर विजयी रहीं! दूसरा मैच गाजीपुर एवं मऊ के बीत खेला गया जिसमे गाजीपुर 6- 3 से विजयी हुईं! तीसरा मैच उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज एवं साईं अलवर (राजस्थान) के मध्य खेला गयाl मैच के दौरान निर्धारित समय में  एकतरफा मुकाबले में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज नें साईं अलवर (राजस्थान) पर 04-1बढ़त बनाकर से एकतरफा जीत दर्ज की! प्रतियोगिता का चौथा मैच रायसेन (मध्य प्रदेश) एवं विवेक एकेडमी वाराणसी के मध्य खेला गया समाचार भेजे जाने तक विवेक एकेडमी वाराणसी 1-0 की बढ़त पर रहीं! प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका में हॉकी इंडिया के तरफ से रमीज कुरैशी एवं  मनीष कुमार द्विवेदी ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर  अमिताभ गौतम, स्कोरिंग जज संदीप पाठक एवं टाइमिंग जज के लिए सूर्य प्रताप सिंह  उपस्थित थे। इस अवसर पर   ग्यासुद्दीन आजाद, अब्दुल मजीद, नफीस अहमद, सर्वदेव यादव, दिनेश यादव, शाहजहां खान, , अकील अहमद ,हीरा यादव, आदिल, राजेश प्रजापति, राजन प्रजापति , धीरज सिंह, ,  मो0 इलियास,समशी, रइस अहमद (राजू ), आशिफ इक़बाल, मोईन, करन एवं अन्य खिलाड़ीगण एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …