गाजीपुर। विद्युत विभाग अब राजस्व माह को देखते हुए सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। वही सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि राजस्व माह को देखते हुए बकायेदार उपभोक्ताओं के परिसर पर पहुंचकर लगातार कार्यवाही करते हुवे बकाया पर केबिल पोल से डिस्कनेक्ट किया जा रहा है एवं इन उपभोक्ताओं को अंतिम चेतावनी दी गई है की तत्काल बकाया बिल जमा करके ही लाइट पोल से जुड़वाए वही विजिलेंस टीम को भी निर्देशित कर दिया गया है ऐसे उपभोक्ताओं पर निगरानी रखी जाय अगर जो भी बिना बकाया भुगतान किए लाइन पोल से जुड़वाता है तो तत्काल इन लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी में मुकदमा पंजीकृत करके कठोर कार्यवाही की जाय। वही शहर में स्मार्ट मीटर लगने है जिसमे बकाया बिल का भुगतान होना अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है जिनमे विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि जितने घरेलू,कमर्शियल, वाणिज्य, औद्योगिक उपभोक्ताओं का बकाया है वे लोग तत्काल अपने नजदीकी कैस काउंटर पर जाकर बिल जमा करके बकाया शून्य करा ले एवं विद्युत विच्छेदन एवं प्राथमिकी से बचे।वही मार्च राजस्व का महीना है जिसमे विभाग को राजस्व अधिक से अधिक वसूली करने का शासन द्वारा लक्ष्य दिया गया है जो समय से पूरा करना बहुत जरूरी है। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए तैयारी भी तेज कर दी गई है, अगर बात किया जाय ओभर लोड ट्रांसफार्मर सहित उपकरण की तो विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर के अधीन चारो डीविजनों के अंतर्गत सभी 62 उपकेंद्रों से निर्गत समस्त फीडर की समीक्षा करके शासन स्तर पर ट्रांसफार्मर सहित समस्त उपकरण की सूची भेजी गई है जैसे ही प्रपोजल आता है तो जल्द ही युद्ध स्तर पर कार्य कराकर उपभोक्ताओं को सही से बिजली समय पर बिजली दिलवाने के लिए बिजली विभाग कटिबद्ध है।
Home / ग़ाज़ीपुर / विद्युत बकाया को लेकर विभाग ने तेज किया अभियान, लगातार बकाए पर उपभोक्ताओं की काटी जा रहा है केबिल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …