Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महर्षि विश्‍वामित्र विश्‍वविद्यालय बक्‍सर की जमीन पर दबंगो द्वारा कब्‍जा करने पर बुद्धिजीवो ने किया मंथन

महर्षि विश्‍वामित्र विश्‍वविद्यालय बक्‍सर की जमीन पर दबंगो द्वारा कब्‍जा करने पर बुद्धिजीवो ने किया मंथन

गाजीपुर। प्रोफेसर एसके मिश्रा फाउंडेशन के कार्यालय में वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय  आरा के  लोकप्रिय एवं कर्तव्यनिष्ठ सीनेटर संतोष तिवारी जी का आगमन हुआ उक्त अवसर पर शिक्षा के तमाम आयामों पर चर्चा हुई एवं महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर  पर विस्तार से चर्चा हुई. ज्ञातव्य हो की महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर  की जमीन का एक भूभाग को एक सम्प्रदाय के लोग द्वारा कब्जा कर लिया गया हैं और उस  भूभाग पर पक्का निर्माण भी करा लिया गया हैं. एक ओर जहां महाविद्यालय प्रशासन के नाक के नीचे इस घटना को अंजाम दिया गया हैं वहीं दुसरी और माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पैसा केस के नाम पर लाखो रुपया पानी की तरह बहाया जा  रहा हैं. तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और अपने स्तर से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया.  अंत मे प्रोफेसर एसके मिश्रा फाउंडेशन के सचिव डॉ लवलीन मिश्रा द्वारा सीनेटर संतोष तिवारी जी को प्रस्तति पत्र एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया एवं मंगल की कामना की गई।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …