गाजीपुर। दिलदारनगर स्थित अवधूत भगवान राम नेत्र चिकित्सालय गिरनार आश्रम के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने फीता काटकर किया। इसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। आँख की जांच के बाद 21 रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। ऑपरेशन वाराणसी से आये अनुभवी डॉक्टरो द्वारा किया गया। वही लोगों को निःशुल्क चश्मा व लोगों को दवा भी वितरित किया गया। इस मौके पर श्री मिश्र ने कहा कि संस्था द्वारा जरूरत मंदो का सफल आँख का ऑपरेशन किया जा रहा है वही दूसरी तरफ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयुष्मान योजना, जन औषधि, नये मेडिकल कॉलेज व एम्स आदि स्वास्थ्य सेवाओं से देश व प्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर किया जा रहा है। इस नेक कार्य के लिए संस्था के प्रति आभार और साधुवाद प्रकट किया । इस दौरान वेद प्रकाश, एडवोकेट शिबू, संजय यादव, वीर भद्र सिंह, अरविंद सिंह सचिव, राहुल सिंह, मिथलेश सिंह गहमरी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह ने किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / गिरनार आश्रम दिलदारनगर में निशुल्क नेत्र शिविर का पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने किया उद्घाटन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …