गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 19.02.2024 को मुझ थानाध्यक्ष द्वारा मय हमराह का0 पियूष प्रताप राव व का0 दिनेश कुमार के मु0अ0सं0 23/24 धारा 376 भादवि व 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट थाना शादियाबाद गाजीपुर में वांछित अभियुक्त शमीम सिद्दिकी पुत्र जलाउद्दीन सिद्दिकी निवासी ग्राम हंसराजपुर बभनौली थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को समय 23.35 बजे नवापुरा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …