गाजीपुर। एकल अभियान द्वारा आयोजित सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम ज़मानियाँ क़स्बा में मुख्य वक्ता नारायण दास जी ने आसम राइफल के ज़वान स्व जीतेन्द्र यादव पुत्र अभिषेक यादव पिता स्व जीतेन्द्र यादव देश कि रक्षा मे अपने प्राणो की आहुति देते हुवे शहीद हों गये थे एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मे ब्रिटिश शासन काल के विरुद्ध लड़कर देश कि आजादी मे सहयोग करने वाले स्व हनुमान सेठ उमेश वर्मा स्व अकलू राम जी जिनके पुत्र गोपाल यादव को अंगवस्त्र माल्यार्पण से शहीदो के आश्रित भाइयो सम्मानित कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया समापन शांति पाठ के साथ किया गया। एकल अभियान प्रमुख दुर्गेश यादव अंचल प्रमुख सुमन शिक्षा प्रमुख पिंकी नगर प्रमुख आरती और समिति बंधु आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश वर्मा व संचालक एकल आचर्या आरती ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …