Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्स सनबीम गांधीनगर के निदेशक हर्ष राय दुबई में स्कूल डायरेक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से हुए सम्मानित, शिक्षा जगत में खुशी

डालिम्स सनबीम गांधीनगर के निदेशक हर्ष राय दुबई में स्कूल डायरेक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से हुए सम्मानित, शिक्षा जगत में खुशी

गाजीपुर। यूएई के दुबई शहर में वर्ल्ड स्कूल समिट का आयोजन किया गया जिसमे विश्व के लगभग 25 देशों के शिक्षाविदों ने प्रतिभाग किया। इस समिट का मकसद विश्व में बदलते शिक्षा के ट्रेंड को समझना और उसपर अपने सुझाव देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेख़ मुहम्मद अली (डायरेक्टर फाइनेंस) यूएई सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थेl उन्होंने कहा की दुबई संभावनाओं का देश है और अब हमारा उद्देश्य हमारे देश में  उचित शिक्षा व्यवस्था का विकास करना है जिसमे हमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। सरकार अपनी नीतियों से आप सबके सहयोग के लिए तैयार है। पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री सुरेश प्रभु ने कहा की इस प्रकार के आयोजनों के परिणाम स्वरूप शिक्षा व्यवस्था में सुधार संभव है। उक्त अवसर पर डालिम्स सनबीम स्कूल, लट्ठूडीह, गांधीनगर ,गाजीपुर के निदेशक हर्ष राय को स्कूल डायरेक्टर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड उन्हें पांच वर्षों से लगातार पूर्वांचल के पिछड़े इलाके में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में उचित मूल्य में शिक्षा प्रदान करने और सर्वांगीण विकास के मूल्यों पर काम करने के कारण दिया गया। पिछले वर्ष डालिम्स गांधीनगर के वार्षिकोत्सव में जो संयुक्त राष्ट्र के एस डी जी गोल्स के संबंध में प्रस्तुति हुई उसका भी संज्ञान लिया गया। निदेशक हर्ष राय ने कहा की इस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना बहुत खुशी की अनुभूति है। मेरा उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनका सर्वांगीण विकास करना भी रहता है। इस अवार्ड के लिए मेरे परिवार , मेरी टीम डालिम्स, बच्चों एवम अभिभावकों का सहयोग रहा है और वर्ल्ड स्कूल समिट के आयोजकों एवम यूएई सरकार का भी आभार।इस अवार्ड से क्षेत्र के लोगों में भी खुशी का माहौल है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों में परेशानी

गाजीपुर। शहीदों की धरती नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न रहने की …