गाजीपुर। अधिशाषी अभियंता सुजीत सिंह विद्युत वितरण खण्ड द्युतीय के निर्देशन पर शहर के बड़े विद्युत उपभोक्ताओं के यहां सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमे तुलसीपुर,अष्टभुजी कालोनी,तुलसी सागर, पीरनगर सहित लंका, रौजा,टाउनहाल में बड़े बकायेदारों के खिलाफ बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया गया जिसमे 8 लोगो का 1 लाख से ऊपर विद्युत बकाया होने पर पोल से लाइन खोली गई वही बकायेदार उपभोक्ताओं से लगभग 3 लाख की वसूली की गई एवं 5 लोगो का विद्या परिवर्तन किया गया वही 8 लोगो का मौके पर लोड बढ़ाया गया। वही सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने आम उपभोक्ताओं से अपील किया की जिसका भी 10 हजार से उपर के बिल बाकी है वे लोग तत्काल नजदीकी कैस काउंटर पर जाकर अपना बकाया बिल का भुगतान अवश्य कर दे एवम जिनका भी लोड परिसर में अधिक है वे लोग विद्युत ऑफिस में आकर अपना लोड स्वेच्छता से बढ़वा ले नही तो चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर पेनाल्टी सहित लोड बढ़ाया जाएगा एवं बकायेदार उपभोक्ताओं का केबिल डिस्कनेक्ट करके विद्युत बकाया पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जांच टीम में समस्त अवर अभियंता,लाइनमैन,मीटर रीडर सहित संविदा कर्मी मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …