Breaking News
Home / खेल / अंडर 23 शारदा नारायण हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू, पहले मैच में पवन के शतकीय पारी से सीपीसी गाजीपुर जीती

अंडर 23 शारदा नारायण हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू, पहले मैच में पवन के शतकीय पारी से सीपीसी गाजीपुर जीती

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के स्थानीय मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के मैदान पर अंडर 23 शारदा नारायण हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट का श्रीगणेश हुआ | टूर्नामेंट का उद्घाटन गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह के कर-कमलो द्वारा किया गया | टूर्नामेंट का पहला मैच आज गाजीपुर की सीपीसी सुपर किंग्स तथा बलिया वारियर के बीच खेला गया | उन्होंने मैच से पूर्व प्रतिभागी खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिया जिसके आधार पर उन्हें आगे बढ़ने के मार्ग प्रशस्त होने कहते हुए सभी का मनोबल बढ़ाते हुए सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया | उन्होंने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के उपाध्यक्ष तथा यू.पी.सी.ए. के मुख्य संरक्षक राजीव शुक्ला की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में पूर्वांचल विशेषतः गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, जौनपुर, गोरखपुर एवं आजमगढ़ आदि जिलों के युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद ही सुनहरा अवसर है, जिन्होंने ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है | ऐसे बेहतर अवसर मिलने पर भी यदि यहाँ के बच्चे आगे नहीं आयेंगे तो यह बेहद ही दुःख की बात होगी | उन्होंने बताया कि आगामी यूपी टी20 में खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया के लिए फ्रेंचाइजी हमारे मंडल में भी शिविर का आयोजन करेंगी जिससे कि कम से कम पूर्वांचल के 40 खिलाड़ी यूपी टी20 में प्रतिभाग करें | मैदान पर उपस्थित खिलाड़ियों सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए.) में खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन ही उनके चयन का मार्ग प्रशस्त करेगा | उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वह अफवाहों से दूरी बनाकर रखें | यू.पी.सी.ए. में किसी भी प्रकार की कोई सिफारिश काम नहीं आएगी | यू.पी.सी.ए. निदेशक युद्धवीर सिंह जौनपुर में हाल ही सम्पन्न स्व० दिनेश सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता, जिसका उद्घाटन यू.पी.सी.ए. निदेशक युद्धवीर सिंह के कर-कमलों द्वारा हुआ था, के एक घटना का जिक्र करते हुए खिलाड़ियों को समझाने का प्रयास किया | इस घटना में प्रतिभाग कर रहे दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अभिभूत हो यू.पी.सी.ए. निदेशक ने उसे मेरठ अथवा कमला क्लब आकर अभ्यास करने का अवसर प्रदान किया | इस घटना से स्पष्ट है कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर कभी भी उन्हें इस प्रकार का अवसर मिल सकता है | इसलिए सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहते हुए संयम से अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करें | आज के पहले मैच में सीपीसी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | मैच के दोनों अंपायर स्मृति राय एवं संतोष पाठक तथा शहंशाह खान के साथ मिल कर पिच का निरिक्षण किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपीसी सुपर किंग्स की टीम ने पवन राय के शतकीय (51 गेंद पर 103 रन) तथा सुनील कुशवाहा के 48 गेंद पर 67 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनायीं | बलिया वारियर के तरफ से नितीश यादव एवं शिवम् ने 1-1 विकेट लिया | 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बलिया वारियर की टीम निर्धारित 20 ओवेरों में मात्र 83 ही बना पायी | बलिया वारियर के तरफ से सर्वाधिक रन शिवम् यादव (15) ने बनाया | सीपीसी सुपर किंग्स के तरफ कप्तान अश्वनी राय ने सर्वाधिक 3 तथा राहुल कुमार और महातिम यादव ने 2-2 विकेट लिया एवं सुमित, भावेश राय ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में संतोष पाठक एवं स्मृति राय ने अंपायर तथा राहुल, कुशाग्र, आयुष तथा सिद्धार्थ ने स्कोरर की भूमिका निभाई | सीपीसी सुपर किंग्स के पवन राय को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया! गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा टूर्नामेंट के प्रायोजक शारदा नारायण हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ० संजय सिंह ने जनपद से बाहर रहने के कारण वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों से बात कर उन्हें शुभकामनायें दी | टूर्नामेंट के आयोजक क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि दिनांक 10 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले अंडर 23 शारदा नारायण हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट में सीपीसी सुपर किंग्स, बलिया वारियर, अजंता क्रिकेट अकादमी, अन्जय क्रिकेट अकादमी, आदित्य क्रिकेट अकादमी, डायमंड क्रिकेट नगरा, सीपीसी रॉयल्स, सर्वेश मऊ की टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं | सी०पी०सी० के सचिव रंजन सिंह ने बताया कि सभी मैच बी०सी०सी०आई तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के गाइडलाइन्स व दिशा-निर्देशों के अनुपालन में खेले जायेंगे! इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ०उमेश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, सीपीसी के अध्यक्ष तथा जी.डी.सी.ए. सदस्य वैभव सिंह, संजय राय, मकबूल गौहरी अरविन्द शर्मा, समीर सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, अश्वनी राय, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हवन–पूजन कर नीरज शेखर के कासिमाबाद चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर वैभव पैलेस में रविवार के दिन एनडीए गठबंधन के चुनावा …