Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शांति पैलेस गहमर में आयोजित रोजगार मेंले में 224 बेरोजगारो को मिला रोजगार

शांति पैलेस गहमर में आयोजित रोजगार मेंले में 224 बेरोजगारो को मिला रोजगार

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन – दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना तथा जिला सेवायोजन के तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला के क्रम में आज भदौरा विकास खंड में ग्राम गहमर स्थित शांति पैलेस मैरिज हॉल में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार सिंह रहें। इस रोजगार मेला में राष्ट्रीय स्तर की 08 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के अंतर्गत निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन सहित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस मेला में लगभग 667 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया जिसमें राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन (आर.एस.एम.आईटी.) के 298 अभ्यर्थी भी शामिल थे। प्रतिभाग करनेवाले 667 में से 224 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिसमे कौशल विकास योजना के 150 तथा 8 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित अभ्यर्थी शामिल है। इस अवसर पर 15 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के सभी युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनना है जिससे कि देश में व्याप्त बेरोजगारी को दूर किया जा सके। इसके लिए समय-समय पर भिन्न-भिन्न स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता रहा है।  इस अवसर पर संस्था राष्ट्रीय साक्षरता  मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने कहा कि अब समय आ गया गई जब महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम कर रही है। गहमर गाँव एशिया का सबसे बड़ा गाँव होने के साथ-साथ सैन्य बहुल गाँव होने के साथ मेरा जन्म स्थान भी है। यहाँ के युवा सेना के साथ-साथ अन्य विभागों में शीर्ष पदों पर कार्यरत है। किन्तु व्यापक शिक्षा के अभाव में आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल रहा है। इस कमी को दूर करने के लिए हमारे जैसे कई संस्थायें जनपद में कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षा जगत में उनकी संस्था हर स्तर पर उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रति कटिबद्ध है जिससे समाज से अशिक्षा रुपी कुरीतियों से शीघ्र ही निजात मिल जायेगा। उन्होंने लाभार्थियों को शुभकामनाओं देते हुए कहा कि सभी चयनित लाभार्थी संजीदगी व ईमानदारी पूर्वक काम कर अनुभव प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश कुमार, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह, सेवायोजन कार्यालय से विवेकानंद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी,  कौशल विकास योजना मिशन के डी.पी.एम. दुर्गेश दुबे, सुधीर, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, पल्लवी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

यूपीसीए के दिशा-निर्देशन में शुरू हुए अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का पहला मैच गाजीपुर और मऊ के बीच

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के …